MK Digital Line
रामगढ़ में पांच साल का एक ऐसा बच्चा है, जिसने महज एक मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम भी दर्ज हो चुका है। रामगढ़ का रहने वाला युवराज इन दिनों हजारीबाग अपने नानी घर में है।
बच्चे को जैसी संस्कृति मिलती है, वैसे ही वह ढल जाते हैं। इसका उदाहरण है पांच साल का युवराज। युवराज की दादी और घरवाले पूजा पाठ करते हैं। युवराज पांच साल का है और अपनी दादी के साथ हमेशा रहता है।
दादी हनुमान चालीसा पढ़ती हैं, तो पांच साल के बच्चे ने हनुमान चालीसा याद कर लिया। ऐसे में उसके घरवालों ने उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला।
सोशल मीडिया के जरिए उसके परिवार वालों को रिस्पांस मिला और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उस बच्चे को रिकॉग्नाइज किया।
उसके बाद उन्हें मैसेज भेजा कि अगर यह बच्चा एक मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर लेता है, तो यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा।
ऐसे में घर वालों ने युवराज को तैयार किया और तीन दिन की मेहनत के बाद उसने एक मिनट 56 सेकंड में हनुमान चालीसा पाठ करने का रिकॉर्ड बनाया।
Post a Comment