MK Digital Line
बॉलीवुड के नामचीन सितारों को पान मसाला और तंबाकू का विज्ञापन करने के चलते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। 

अक्षय कुमार इसका ताजा उदाहरण हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्हें उनके फैन्स से माफी मांगते देखा गया।

अब खबर आई है कि एक पान मसाला ब्रांड ने KGF 2 स्टार यश को अप्रोच किया था। लेकिन कन्नड़ एक्टर ने ये ऐड करने से मना कर दिया।

यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी Exceed Entertainment ने इस न्यूज को कंफर्म किया है. 

इसके हेड अर्जुन बनर्जी ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर लिखा- 'पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट का लोगों की सेहत बुरा असर पड़ता है. इसका प्रभाव जानलेवा हो सकता है. वास्तव में यश द्वारा लिया गए ये एक हीरोइक फैसला है, जिन्होंने फैंस और अपने फॉलोअर्स के हित में बेहद ही लुभावनी डील को करने से मना किया।'

'अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैंस और फॉलोअर्स को सही मैसेज देते हुए करना चाहते हैं. अपना समय और मेहनत उन ब्रांड्स पर खर्च करना चाहते हैं जिनके पास विवेक है, जो लंबा गेम खेलना चाहते हैं, समान विचारधारा वाले हैं, जैसे कि यश खुद हैं.'

वहीं, KGF 2 स्टार यश के पान मसाला ब्रांड के साथ ना जुड़ने के फैसले को लोगों ने सराहा है. अपने इस फैसले के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को भी एक बड़े तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ था और इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये दिए जा रहे थे, लेकिन अल्लू ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post