MK Digital Line
कार-बाइक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. धोनी ने शानदार गाडि़यों के अपने जखीरे में एक विंटेज क्लासिक लैंड रोवर 3 को भी शमिल कर लिया है.

इस कार को उन्‍होंने 19 दिसंबर को विंटेज और क्लासिक कारों की ऑनलाइन नीलामी में खरीदा है, जिसका आयोजन बिग बॉय टॉयज कंपनी ने किया था. 

बिग बॉय टॉयज़ ने इस नीलामी में 19 विंटेज कार उतारी थीं. जिसमें रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक, शेवरलेट, लैंड रोवर, ऑस्टिन, मर्सिडीज-बेंज और अन्य की कारें शामिल थीं.

कंपनी के अनुसार पूरे देश से कलेक्ट की गई इन प्रसिद्ध विंटेज कारों को खरीदने की दौड़ में  पूरे भारत से कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया था.

नीलामी में क्लासिक लैंड रोवर 3 को खरीदने के बाद अब कैप्‍टन कूल इसे अपने फॉर्महाउस पर लग्जरी कारों के लिए बनाए गए स्पेशल शोरूम में रखेंगे. 

बता दें कि  माही पहले से ही कई लग्जरी कारों के मालिक हैं जिसमें टॉप पर है Porche 911 जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है. इसके साथ धोनी के पास Ferrari 599 GTO है जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा धोनी के पास Pontiac Firebird Trans Am कार है, जिसकी कीमत 68 लाख रुपये है. इसके साथ ही वे Hummer H2 के भी मालिक हैं जिसकी कीमत 72 लाख रुपये है.

इन कारों के साथ ही धोनी के गैराज में निसान जोंगा, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 जैसी और कई लग्जरी कारें भी मौजूद हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post