MK Digital Line
रियल्‍टी शो बिग बॉस के विजेता और टीवी स्‍टार सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. महज़ 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिद्धार्थ को भी युवा सेलेब्रिटीज़ की तरह ही महंगी कारों और बाइक्‍स का शौक था. 

आज हम आपको सिद्धार्थ की बाइक्स और कार कलेक्शन के बारे में बताने जा हैं. कारों की बात करें, तो सिद्धार्थ के पास BMW X5 थी जिसकी कीमत 76.50 से लेकर 88 लाख रुपये के बीच है. 

सिद्धार्थ के पास ब्लैक सफायर कलर की X5 थी इस गाड़ी में 3.0 लीटर का V6 पेट्रोल और डीजन इंजन मिलता है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरामिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर जैसे हाईएंड फीचर्स मिलते हैं.

मनोरंजन की दुनिया से ताल्‍लुक रखने वाले सिद्धार्थ के लिए इस कार में इन्‍फोटेनमेंट की भी अच्‍छी सुविधा मौजूद है, जिसमें हेड अप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटिल इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर और 12.3 इंच का BMW iDrive टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो 3 डी नेविगेशन मैप्स, वॉयस कंट्रोल और वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं..

सिद्धार्थ को महंगी सुपर बाइक का भी शौक था. वो अक्सर मुंबई में अपनी हार्ले डेविडसन पर राइड करते हुए दिखते थे. बॉबर स्टाइल वाली यह क्रूजर बाइक को चलाना सिद्धार्थ को काफी पसंद था.

इस बाइक की कीमत 16.75 लाख रुपये है और ये तीन रंगों में आती है जिसमें विविड ब्लैक. बिलियर्ड रेड और डेडवुड ग्रीन डेनिम मिलता है. 

इसमें 1868cc का इंजन लगा हुआ है जो 114 V ट्विन इंजन है. ये 5020rpm पर 93bhp की पावर देता है तो वहीं 3500rpm पर ये 155Nm की टॉर्क देता है. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लिंक किया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post