MK Digital Line
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड पोस्ट के लिए एक बार फिर आवेदन किया है।

बता दें बेंगलुरु स्थित NCA के इस पद पर अब तक द्रविड़ ही मौजूद थे और उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।

उनके इस आवेदन के बाद यह बात साफ हो गई है कि वह भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका की तरफ नहीं देख रहे हैं।

दरअसल, मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर 2021 में खत्म होने वाला है। 

ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल द्रविड़ भारत की सीनियर टीम के कोच बन सकते हैं।

बता दें, द्रविड़ को जुलाई 2019 में NCA प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने भारत की अंडर-19 और भारत-A टीमों के साथ बतौर कोच काम किया है। 

हाल ही में द्रविड़, भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में श्रीलंका के दौरे पर भी गए थे।

बतौर NCA प्रमुख उनका कार्यकाल काफी हद तक सफल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post