MK Digital Line
बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिर्जापुर 3' को अगले साल रिलीज किया जा सकता है।
बता दें, 'मिर्जापुर' में अभिनेता पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे। सीरीज के पहले और दूसरे भाग को काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद इसके तीसरे पार्ट का इंतजार हो रहा है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक और निर्माता रितेश सिधवानी ने संकेत दिया है कि 'मिर्जापुर 3' अगले साल रिलीज हो सकती है।
रितेश ने बताया है कि 'मिर्जापुर' के तीसरे भाग की कहानी लिखी जा रही है। रितेश ने बताया है कि इस साल इस सीरीज की शूटिंग शेड्यूल निर्धारित की गई थी।
लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी शूटिंग को रद्द कर दिया गया था। 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में जबकि दूसरा अक्टूबर, 2020 में रिलीज किया गया था।
सीरीज में पंकज, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा और हर्षिता शेखर गौड़ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है।
Post a Comment