MK Digital Line
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है।

इन तीनों पर इनकम टैक्स के नियमों के उल्लंघन और टैक्स चोरी का आरोप लगा है।

जिसके चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तीनों को अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

क्या है पूरा मामला!

दरअसल, पंजाब के एक विधायक के साथ लाखों रुपये के अवैध तौर पर लेनदेन के मामले में तीनों को यह नोटिस भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक विधायक के परिवार में कुछ साल पहले एक आलीशान शादी हुई थी, जिसमें इन तीनों द्वारा डिजाइन्ड कपड़े खरीदे गए, लेकिन इन कपड़ों का भुगतान नकद में किया गया. 

इस मामले में ED ने शिकायत के बाद विधायक के यहां छापेमारी की और जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं.

बता दें, तीनों ही डिजानरों का भारतीय फैशन इंडस्ट्री में काफी नाम हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक घरानों की कई हस्तियां इनके डिजाइनर कपड़ों में नजर आती रही हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post