MK Digital Line
भगवान बिरसा जैविक उद्यान के सभी जानवर कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। शनिवार को इससे संबंधित रिजल्ट आ गया है। यहां बता दें कि चार व पांच जून को जू में लगातार एक बाघ और एक भालू की मौत के बाद जू प्रबंधन सकते में आ गया था।
इसके बाद ही प्रबंधन ने बड़े जानवरों का सार्स-सीओवी-2 टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।
बारह बड़े जानवरों जिसमें सात बाघ (जावा, गौरी, लक्ष्मी, सरस्वती, कावेरी, मालिक तथा एक मृत बाघ शिवा) तीन शेर (वीरू, जया व प्रियंका) एक तेंदुआ राधा व एक काला चीता मिर्जा का सैंपल रैंडम टेस्ट के लिए भेजा गया।
सैंपल टेस्ट के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, उत्तरप्रदेश भेजा गया। सभी जानवरों का सार्स-सीओभी-2 का रिजल्ट निगेटिव आया है। निगेटिव रिजल्ट आने से जू के अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि जिस अंदाज में बाघ शिवा की मौत हुई थी, उससे जू के कर्मियों में भय व्याप्त हो गया था, कर्मी जानवरों के समीप जाने से डर रहे थे।
Post a Comment