MK Digital Line
शिल्पा शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हंगामा 2’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

फरवरी में यह बात सामने आई थी कि प्रियदर्शन निर्देशित 'हंगामा 2' इस साल गर्मी में रिलीज होगी।

लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के अधिकतर राज्यों में इस समय लॉकडाउन लगाया गया है और थिएटर भी अगले आदेश तक बंद हैं.ल।

ऐसी स्थिति में फिल्म को थिएटर में रिलीज करना मुश्किल लग रहा है।

पिंकविला में छपी खबर के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यह फिल्म ‘हंगामा 2’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग खत्म की जा चुकी है. एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के मेकर्स को करार के लिए शानदार ऑफर दिया है. और डील पक्की भी कर ली गई है।

प्रोड्यूसर रतन जैन, चेतन जैन और गणेश जैन आर्थिक करार के मसौदे को पूरा करने के कगार पर हैं।

सब कुछ सही दिशा में रहा तो करार से जुड़े पेपर वर्क अगले सप्ताह तक पूरे कर लिए जाएंगे।

शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं।

1 Comments

  1. However, if you deposit RM1,000, then you will solely get RM500. Bonus cash can't be withdrawn – it could possibly} solely be used for wagering. Youcan additionally discover on-line casinos with minimal deposit of RM10. Our back catalogue is bursting with over 1200 of the most effective casino games on offer, with extra hot releases added to our rising listing of casino games each week. And with games available to play in free mode, yow will discover the video slot, roulette desk or jackpot recreation that's 카지노 good for you, without wagering any cash. Itching for some Roulette action but don’t fairly really feel able to play with actual money?

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post