MK Digital Line
भारत में पहली बार एशियाई शेरों में कोविड-19 संक्रमण का पता चला है।

हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ शेरों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

चिड़ियाघर प्रशासन ने इन शेरों के नमूनों को 24 अप्रैल को जांच के लिए भेजा था। इन शेरों में सांस की परेशानी के लक्षण दिखाई दिए थे।

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि हैदराबाद के चिड़ियाघर के ये आठ एशियाई शेर सार्स-कोविड2 वायरस से संक्रमित हैं।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मुताबिक, इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और इनके इलाज के सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं।

चिड़ियाघर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।

उधर, डब्ल्यूएचओ की अपडेटेड गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के हवा के जरिए फैलने की आशंका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post