MK Digital Line
आप iPhone यूज़र है तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है। कंपनी ने iOS 14 अपडेट के साथ अब आप iPhone के बैक में दिए गए Apple के लोगो को वर्चुअल बटन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर अभी तक आपने अगर फ़ोन को अपडेट नहीं किया है तो अपने iPhone को अपडेट कर एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज के कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इस बैक टैप फीचर को इनेबल कर सकते है।

यूज़र इस बैक टैप फीचर की मदद से होम, लॉक स्क्रीन, म्यूट, नोटिफिकेशन सेंटर, रीचैबिलिटी, स्क्रीनशॉट, शेक, सिरी, स्पॉटलाइट, वॉल्यूम डाउन, वॉल्यूम अप, असिस्टेंट टच जैसे काम कर सकते हैं।

इसके अलावा आप क्लासिक इनवर्टर, मैग्नीफायर, स्मार्ट इनवर्ट, स्पीक स्क्रीन, वॉयस-ओवर जूम, स्क्रॉल अप, स्क्रॉल डाउन,ऐप स्विचर और कंट्रोल सेंटर जैसे कमांड देने के लिए एक्शन सेलेक्ट कर सकते है।

इस बैक टैप फीचर को इस तरह करें इनेबल

सबसे पहले iPhone की settings पर जाएं, फिर आपको Accessibility को सेलेक्ट कर टच पर टैप करना होगा। आपको Assistive Touch करना होगा या फिर इस फीचर को टॉगल ऑन कर पाएंगे।

इसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल कर के Back Tap पर टैप करना होगा। इससे यह फीचर इनेबल हो जाएगा।

बता दें कि iOS 14 अपडेट में iPhone यूजर्स को मास्क के साथ भी फ़ोन को अनलॉक करने की सुविधा भी दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post