MK Digital Line
भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' की कीमत प्राइवेट अस्पतालों और राज्य सरकारों के लिये तय कर दी है।

प्राइवेट अस्पतालों को यह 1,200 और राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये में मिलेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 'कोविशील्ड' वैक्सीन की कीमत निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये और राज्यों के लिए 400 रुपये तय कर चुका है।

हालांकि दोनों कंपनियों ने शुरुआती दौर में केंद्र सरकार को वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में उपलब्ध कराई थी।

देश में इस वक्त कोविशील्ड और कोवैक्सिन के जरिये चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक करीब 14 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों की मांग को स्वीकार करते हुये उन्हें वैक्सीन खरीदने की इजाजत दे दी है।

वैक्सीन निर्माता अपनी 50 फीसदी खुराक राज्यों को और खुले बाजार में बेच सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post