MK Digital Line
माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन IN 1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्टॉक एंड्रॉयड के साथ लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड 10 आधारित है।

माइक्रोमैक्स IN 1 का मुकाबला पोको एम3 और रेडमी 9 प्राइम जैसे स्मार्टफोन से है। यह फोन पर्पल और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।

फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन के साथ वाइडवाइन एल-1 का भी सपोर्ट मिल रहा है जिससे इसपर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे।

फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz है। फोन में किसी तरह का ब्लॉवेयर यानी फालतू के एप प्री-इंस्टॉल नहीं मिलेंगे।

फोन में 4जीबी/6 जीबी रैम और 64जीबी/128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ अगले दो साल तक अपडेट मिलेगा।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।

कैमरे में एचडीआर, नाइट मोड और प्रो जैसे कई मोड्स मिलते हैं। इसके अलावा लेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें फ्रंट कैमरे के साथ भी नाइट मोड मिलता है।

बैटरी की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने अपने इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर मिलेगा। 

कीमत की बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। 

फोन की बिक्री 26 मार्च से फ्लिपकार्ट से होगी। पहले दिन खरीदने पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलेगा, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 11,499 रुपये में मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post