MK Digital Line
देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देकर प्रदूषण घटाने की कवायद के तहत दिल्ली सरकार ने ई-कारों के लिए पार्किंग में रिजर्वेशन का नियम बनाया है.
इसके तहत, दिल्ली के शॉपिंग मॉल, अस्पतालों, होटलों या आफिस कॉम्प्लेक्स में अब पार्किंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को 5 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा.
हालांकि, यह उन्हीं पार्किंगों में होगा जहां 100 से अधिक कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. ऐसी पार्किंग में 5 फीसदी स्थान ई व्हीकल के लिए आरक्षित होंगे.
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 100 से अधिक वाहनों की क्षमता वाले मॉल, अस्पतालों, होटलों और कार्यालयों इत्यादि को पार्किंग स्थल का 5 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके चार्जिंग केंद्रो के लिये आरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि इसके ऐसा करने से शहर में दिसंबर तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 10,000 से अधिक चार्जिंग केंद्रों का इंतजाम हो सकेगा.
अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग संचालकों को इस आदेश पर अमल करने के लिये इस साल दिसंबर तक का समय दिया गया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत ये कॉम्प्लेक्स प्रत्येक चार्जिंग केंद्र पर छह हजार रुपये की रियायत का लाभ ले सकते हैं.
बता दें कि अगस्त में लागू ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी’ के तहत, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस व रोड टैक्स से छूट मिलेगी और नए वाहनों के लिए 1.5 लाख रुपये तक का इसेंटिव का भी प्रावधान है.
Post a Comment