MK Digital Line
एलन मस्क अब भारत में रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। एलन मस्क की कंपनी starlink जल्द भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है और इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है।
भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू हो गई है।
बता दें कि Starlink इंटरनेट की सेवाएं SpaceX कंट्रोल करती है जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी है। SpaceX की स्थापना 2002 में एलन मस्क ने की थी।
कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग www.starlink.com पर शुरू हो गई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा 2022 की शुरुआत में ही चालू हो पाएगी.
स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए हो रही है। बुकिंग के दौरान लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी।
प्री-बुकिंग के लिए करीब 7,300 रुपये (99 डॉलर) सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे। यह रकम राउटर आदि के लिए ली जा रही है।
बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।
Post a Comment