MK Digital Line 
गुरुवार को चीन की वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव हो गए। स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी पीएम के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है। 

कोरोना संक्रमित होने के बाद ही इमरान खान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है। इमरान खान अभी अपने घर पर ही हैं और डॉक्टर उनके स्वाथस्य्खा पर नजर बनाए हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि जिस दिन इमरान खान ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी, उसी दिन उनके अंदर इस महामारी के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद भी उन्होंने खुद को अलग-थलग रखने के बजाय कोरोना वैक्सीन लगवाई। 

कहा ये भी जा रहा है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार से डरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

पाक सरकार के मुताबिक, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात में 30 मार्च, सियालकोट में 30 मार्च और हाफिजाबाद में 24 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है। 

स्मार्ट लॉक डाउन वाले इलाकों में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, कार्यालय और रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन सब्जी की दुकानें, अस्पताल, दवा की दुकानें, बेकरी, मांस और दूध की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

योजना मंत्री और महामारी के लिए राष्ट्रीय कमांड एवं नियंत्रण केंद्र के प्रमुख असद उमर ने चेतावनी दी है कि यदि मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है तो प्रतिबंध और कड़े किए जा सकते हैं। 

बता दें कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन से भेजे गए ‘सिनोफार्म’ टीके की खेप बुधवार को पाकिस्तान पहुंची। उससे पहले पाकिस्तान के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि देश महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post