MK Digital Line
भारत की 21 वर्षीय स्टार धाविका हिमा दास अब पुलिस की खाकी वर्दी पहनेंगी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है.
सीएम सोनोवाल यह फैसला गुवाहाटी में जनता भवन में आयोजित मंत्रियों की बैठक में लिया गया.
सीएम सोनोवाल ने ट्वीट कर बताया कि मंत्रियों की बैठक में राज्य ओलंपिक, एशियाड, राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के क्लास वन और क्लास टू ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के लिए एकीकृत खेल नीति में संसोधन किया गया है.
इसी संशोधन के तहत असम पुलिस में उप अधीक्षक यानी डीएसपी के रूप में हिमा दास की नियुक्ति की जाएगी।
क्रेंद्र सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हिमा दास को डीएसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है.
बता दें कि हिमा दास पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिसने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप ट्रैक में गोल्ड मेडल जीता है।
आईएएएफ वर्ल्ड अंडर20 चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली 400 मीटर की रेस 51.46 सेकंड में पूरी की थी. मूल रूप से असम की रहने वाली इस स्प्रिंटर को 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है.
Post a Comment