MK Digital Line
विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की रेस में शामिल हो गई है।
शान व्यास के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन के प्रोडक्शन में बनी महज 33 मिनट की शॉर्ट फिल्म "नटखट" एक ऐसी कहानी है जिसमें मां का किरदार निभा रही विद्या बालन का ध्यान अपने बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है कि किस तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे महिलाओं के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है.
विद्या बालन ने फिल्म में एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जो कि मेल डॉमिनेटिंग परिवार में रह रही है.
फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है.
विद्या बालन ने जताई खुशी
विद्या बालन ने कहा है कि बीता साल जो इतना मुश्किल रहा, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।
बता दें, 2020 के अशांत साल के दौरान, नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय (वर्चुअल) फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग की गई.
Post a Comment