MK Digital Line
प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के चलते यूजरों की संख्‍या में आ रही गिरावट को साधने के उपाय वॉट्सऐप ने शुरू रि दिए हैं। 

इसके तहत यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अब वॉट्सऐप में स्टिकर शॉर्टकट नाम का एक फीचर देने की तैयारी है। यह फीचर जल्द ही जारी किया जा सकता है।

वॉट्सऐप में आने वाले स्टिकर शॉर्टकट फीचर की जानकारी टेक पोर्टल वेबेटाइन्‍फो ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर चैट बार में देखने को मिलेगा। 

यूजर्स को चैट बार में इमोजी एंटर करने या कोई शब्द लिखने पर अलग रंगों वाले अलग-अलग आइकन दिखेंगे और की-बोर्ड को एक्सपैंड करने पर वॉट्सऐप के सभी स्टिकर दिखने लगेंगे।

कंपनी इस फीचर को अभी ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए तैयार कर रही है। जल्द ही इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

स्टिकर शॉर्टकट के अलावा कंपनी ने ऐंड्रॉयड और आईओएस बेस्ड ऐप्स के लिए नए ऐनिमेटेड स्टिकर पैक को भी रिलीज किया है। 

यह फीचर वॉट्सऐप वेब के लिए भी उपलब्ध है। 2.4 एमबी की साइज वाले इस स्टिकर पैक का नाम Sumikkogurashi है। 

दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर इस फीचर को वॉट्सऐप स्टिकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post