MK Digital Line
● भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना मैन्‍यूफेक्‍चरिंग प्‍लांट भी लगाएगी। 
● खबरों के मुताबिक कंपनी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाई और अनुसंधान व विकास (आरएंडडी) केंद्र की स्थापना के लिए पांच राज्यों के साथ बातचीत कर रही है.
● पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला 2021 में देश में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है और मांग के आधार पर एक मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना भी की जा सकती है.
● बता दें कि टेस्‍ला ने इसी सप्ताह अपनी भारतीय इकाई का रजिस्ट्रेशन टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु स्थित कंपनियों के रजिस्ट्रार के पास रजिस्ट्रेशन कराया है. 
● कंपनी का रजिस्ट्रेशन एक लाख रुपये की चुकता पूंजी के साथ एक गैर सूचीबद्ध निजी संगठन के रूप में किया गया है.
● सूचना के अनुसार वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फिस्टीन को टेस्ला इंडिया का निदेशक नियुक्त किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post