MK Digital Line
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है।
इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून को समाप्त होंगी। एक मार्च से प्रैक्टिकल (प्रयोगात्मक) परीक्षाएं होंगी।
सीबीएसई ने बताया कि इन सभी परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई कर घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि कोरोना के चलते शैक्षिक सत्र प्रभावित होने के चलते सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस बना हुआ था।
सीबीएसई बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में यह तो कहा था कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी ऑनलाइन नहीं, पर कोई तारीख नहीं घोषित हुई थी।
परीक्षा तिथि के एलान में विलंब के चलते कई स्कूल विद्यार्थियों की तैयारी के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाने लगे थे।
Post a Comment