MK Digital Line
● अगले साल की शुरुआत के साथ कई एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन्स पर वाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा, क्योंकि कंपनी इनके लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है.
● कंपनी के मुताबिक जो सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं, उनके लिए वाट्सऐप का सपोर्ट 2021 में खत्म हो जाएगा. इस महीने के बाद, यह मैसेजिंग ऐप उन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा.
● इनमें एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और iOS 9 मौजूद नहीं है. इन फोनों में वाट्सऐप को इस्तेमाल जारी रखने के लिए कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने का सुझाव दिया गया है.
● आईफोन के लिए iOS 9 और उसके आगे का वर्जन और एंड्रॉयड यूजर्स को एंड्रॉयड 4.0.3 या उससे बाद के वर्जन में अपडेट करना होगा.
● अपडेट किए बिना iPhone 4 तक के मॉडल पर अब वाट्सऐप नहीं चलेगा. जो लोग iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें iOS 9 या उससे नए ओएस में अपडेट करना होगा.
Post a Comment