MK Digital Line
भारत को पहले मैच में 66 रन और दूसरे वनडे में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. अब भारत को कल सीरीज में 3-0 की हार से बचने के लिए मानुका ओवल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच बुधवार 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. पहले दोनों मैच हारने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी तीसरे वनडे में टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में बेअसर दिख हैं. तीसरे मैच में कप्तान कोहली उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं.

सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल दोनों ही मैचों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में सस्ते में आउट हो गए थे. उनकी जगह अब शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक बेअसर रहे हैं. कप्तान कोहली सैनी की जगह टी नटराजन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. शार्दुल ठाकुर भी सैनी को रिप्लेस कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे वनडे में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. डेविड वॉर्नर चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेडलवुड को भी आराम दिया जा सकता है. इनकी जगह सीन अबॉट और डेनियल सैम्स को मौका दिया जा सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post