HBD: जानें 'सर' जडेजा के बारे में ये अनजानी बातें

MK Digital Line
• ऑस्‍ट्रलिया दौरे में टी-20 मैच के दौरान एक बाउंसर लगने से घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मस्‍तमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा का आज जन्‍मदिन है। इस मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ रोचक बाते बताने जा रहे हैं।

• रविन्द्र जडेजा देश के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से है, जिन्होंने 2 बार अंडर-19 विश्वकप खेला है। पहली बार वो 2006 में U-19 विश्वकप में खेले, जिसमें भारत उपविजेता रहा था, दूसरी बार 2008 की विजेता टीम में भी वह शामिल थे। 

• वैसे तो रवींद्र जडेजा जामनगर से ताल्लुक रखते है, लेकिन राजकोट से भी उनका विशेष लगाव है।

• क्रिकेट की दुनिया में रविन्द्र जडेजा को रॉकस्टार, जड्डू और सर जैसे 3 उपनामों से भी जाना जाता है। 

• जडेजा को रेसिंग कार-बाइक और बड़ी गाड़ियों का शौक है। उनके पास खुद की एक सुजुकी हयाबुसा बाइक और ऑडी कार है।

• जडेजा को घोड़ों से भी काफी लगाव है उनकेपास गंगा और केसर नाम के दो घोड़े हैं, जो जामनगर के पास स्थित उनके फार्म हाउस में रहते हैं।

• रवींद्र जडेजा का राजकोट में एक रेस्तरां भी है, जो जड्डू फिल्ड फ़ूड के नाम से प्रसिद्ध है।

• रवींद्र जडेजा 2005 में जब 17 साल के थे तब एक हादसे में मां की मौत से वो इतने टूट गए थे कि क्रिकेट छोड़ने वाले थे।

• बेटा देश के लिए खेले ये उनकी मां का ही सपना था, जिसे जडेजा ने बहन नैना के कहने पर पूरा किया।

• रविन्द्र जडेजा उन कुछ खिलाड़ियों में से है, जिन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post