MK Digital Line
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर तीसरे वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वहीं टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 सीरीज में आराम दिया गया है.

पहले दो वनडे में 69 और 83 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर रविवार को एससीजी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. T20 सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की जगह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट को मौका दिया गया है.

हालांकि, तीसरे वनडे में वॉर्नर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी भी तीसरे वनडे में ओपनर की भूमिका अदा कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post