Image: Time

MK Digital Line

● अमेरिका निवासी भारतीय मूल की 15 साल की गीतांजलि राव को टाइम मैगजीन ने ‘किड ऑफ द ईयर’ घोषित करते हुए अपने कवर पेज पर जगह दी है.
● मैगजीन ने पहली बार किड ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेशन मंगाए थे. इसके लिए करीब 5 हजार आवेदकों को चुना गया था, जिनमें से गीतांजलि राव ने पहला स्थान हासिल किया है. 
● गीतांजलि को यह गौरव उनके विज्ञान और इनोवेशन से जुड़े कार्यों के लिए प्राप्‍त हुआ है। उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में ऐसे कई काम किए हैं. 
● गीताजंलि ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अफीम की लत से और साइबर बुलिंग से लोगों को निकालने में सफलता हासिल की है.

● गीतांजलि का नया इनोवेशन एक ऐप किंडली और एक क्रोम एक्सटेंशन है, जो साइबरबुलिंग का पता लगाने के लिए मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करता है.
● गीतांजलि ने सिर्फ 15 साल की उम्र में एक ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे पानी में लेड यानि सीसे की मात्रा का आसानी से पता लगाया जा सकता है. 
● खास बात यह है कि उन्होंने अपने इनोवेशन में ज्यादा महंगे डिवाइस का इस्तेमाल भी नहीं किया है. गीतांजलि ने मोबाइल की तरह दिखने वाले डिवाइस का नाम ‘टेथिस’ रखा है. 
● इस डिवाइस को पानी में सिर्फ कुछ सेकेंड तक डालने के बाद बता देता है कि पानी में लेड की मात्रा कितनी है. गीतांजलि के इस इनोवेशन पर अब अमेरिकी वैज्ञानिक भी काम कर रहे हैं. 
● टाइम मैगजीन के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार एंजलीना जोली ने गीतांजलि का इंटरव्यू लिया है. एंजलीना ने लिखा, वीडियो चैट पर भी, उनका तेज दिमाग और अन्य युवाओं के लिए प्रेरक संदेश साफ झलकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post