MK Digital Line
एप्पल के नए प्राइवेसी नियम फेसबुक को नागवार गुजरे हैं. नियमों के खिलाफ फेसबुक ने विज्ञापन तक प्रकाशित करवा दिया है.
उसने समाचार पत्रों में पूरे पेज का विज्ञापन प्रकाशित करा कर लोगों को बताया है कि इससे छोटे कारोबारियों को बहुत नुकसान है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाल स्ट्रीट जनरल और अन्य अमेरिकी अखबारों में इस विज्ञापन में फेसबुक ने कहा कि वह छोटे कारोबारियों के साथ है जिन्हें एप्पल के नए प्राइवेसी नियमों से नुकसान हो सकता है.
दरअसल, एप्पल ने अपने ग्राहकों को जल्द एक नया फीचर देने का ऐलान किया है जिसके तहत ऐड देने के लिए ऐप्स को यूजर की इजाजत लेनी होगी.
फेसबुक ने शिकायत की है कि एप्पल के नए नियमों से पर्सनलाइज्ड एड देने में दिक्कतें आएंगी और कंपनियां अपने ग्राहकों से प्रभावी तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाएंगी.
फेसबुक का कहना है कि पर्सनाइलज्ड ऐड को सीमित करने से न सिर्फ बड़ी कंपनियों को बल्कि छोटे कारोबारियों को भी समस्याएं होंगी. हालांकि फेसबुक के इस आरोप पर एप्पल ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Post a Comment