MK Digital Line
• पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों किसान आंदोलन को हर तरह से अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

• अब किसानों को अपना समर्थन देने के लिए दिलजीत सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. 

• सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर ना सिर्फ दिलजीत सिंह ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए सरकार से गुहार लगाई, बल्कि कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा. 

• इसी बीच दिलजीत ने किसानो को ठंड से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये दान किए हैं. 

• एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को ठंड से सुरक्षित रखने और उनके गर्म कपड़े खरीदने को लेकर एक करोड़ रुपये का दान दिया है. 

• दिलजीत सिंह की इस दरियदिली को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें, एक्टर ने मंच से किसानों का समर्थन करते हुए कहा था, "क्या आप हमें सुन रहे हैं? यहां कोई भी किसान के अलावा कोई बात नहीं हो रही है. 

• मुद्दों को ना भटकाया जाए. किसान जो भी चाहते हैं, उनकी मागों को माना जाए. सब शांतिपूर्वक बैठे हुए यहां पर, कोई भी खून खराबे की बात नहीं हो रही."

Post a Comment

Previous Post Next Post