MK Digital Line
ट्विटर (Twitter) 20 जनवरी से अपनी ‘ब्लू टिक’ यानी अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को दोबारा लॉन्च शुरू करने जा रहा है.
इसके जरिए एक्टिव और प्रमाणित यूजर अकाउंट्स को ब्लू वेरिफाइड टिक मिल सकेगा. नई प्रक्रिया के लागू होने परइनेक्टिव अकाउंट से वेरिफिकेशन का निशान छीन लिया जाएगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह नई पॉलिसी भविष्य में सुधारों का आधार रखेगी जिसमें यह समझाया जाएगा कि वेरिफिकेशन का क्या मतलब है,
साथ ही यूजर्स को यह भी समझाया जाएगा कि कौन वेरिफिकेशन के लिए कौन योग्य है और कुछ अकाउंट क्यों वेरिफिकेशन को खो सकते हैं.
नवंबर में ट्विटर ने एलान किया था कि वह 2021 की शुरुआत से अपनी अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को दोबारा लॉन्च करेगा.
लोगों से नई वेरिफिकेशन पॉलिसी के ड्राफ्ट पर 24 नवंबर और 8 दिसंबर के बीच फीडबैक साझा करने के लिए कहा गया था.
बता दें कि कंपनी ने तीन साल पहले अपने पब्लिक वेरिफिकेशन के कार्यक्रम को रोक दिया था. बहुत लोगों को यह मनमाना और उलझाने वाला लगने की शिकायत के बाद इसे रोका गया था.
ट्वीटर में अब प्रोफाइल बायो या हेडर इमेज की जरूरत नहीं रह गई है. इसके साथ न्यूज कैटेगरी के शीर्षक को विस्तृत करके न्यूज और जर्नलिस्ट और स्पोर्ट्स कैटेगरी को स्पोर्ट्स और एस्पोर्ट्स कर दिया गया है.
Post a Comment