MK Digital Line
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद हमलेकी 19वीं बरसी को याद करते हुए उस हमले में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. 

• PM ने कहा है कि वो उस कायरतापू्र्ण हमले को कभी नहीं भूल सकते. 

• पीएम ने ट्वीट किया है, "हम 2001 में इस दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूलेंगे. हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने अपनी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई. भारत हमेशा उनका शुक्रगुजार रहेगा."

• बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तान प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों ने संसद भवन में घुसने की कोशिश की थी. 

• हालांकि आतंकी संसद परिसर में घुस चुके थे लेकिन उनके मंसूबों पर देश के जांबाज सुरक्षाकर्मियों ने पानी फेर दिया था. 

• आतंकियों से लोहा लेते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिलाकर्मी शहीद हो गईं.

• इस हमले में संसद परिसर में तैनात एक गार्ड, एक कर्मी और एक माली भी शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों ने लश्कर के सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post