MK Digital Line
पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का जब चयन हुआ तो अंबाती रायडू को जगह नहीं मिलने की वजह से काफी विवाद भी खड़ा हुआ था. लेकिन अब पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने माना है कि रायडू का टीम में चयन नहीं करना एक बड़ी गलती थी.

वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन होने से पहले तक रायडू वनडे टीम का अहम हिस्सा थे. लेकिन वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने रायडू के स्थान पर विजय शंकर को चुना गया. बाद में दो खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत को टीम में जगह दी गई.

जाहिर है 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर संघर्ष करती हुई दिखाई दी थी. पूर्व सिलेक्टर और चयनकर्ता देवांग गांधी का कहना है कि 2019 की वर्ल्ड कप में रायडू को नहीं चुनना एक गलता फैसला था.

उन्होंने कहा, ''हां, रायडू के मामले में हमसे गलती हुई. हम भी इंसान हैं. हमें लग रहा था कि हमने अच्छी टीम का चयन किया है. लेकिन रायडू का टीम में नहीं होना इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हुआ.''

बता दें कि टीम में जगह नहीं मिलने पर रायडू बेहद ही खफा हो गए थे. सिलेक्टर्स के फैसले से नाराज होकर रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. हालांकि बाद में रायडू ने अपना फैसला वापस ले लिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post