MK Digital Line
मोहम्मद सिराज फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, लेकिन वे अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 

पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. हालांकि सिराज ने ऐसे समय में भी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में बने रहने का फैसला किया है.

सिराज का कहना है कि उनका लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करके अपने पिता के सपने को पूरा करना है.

बीसीसीआई ने सिराज से चर्चा कर उन्हें स्वदेश वापस लौटने का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन सिराज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

अब बीसीसीआई ने सिराज का एक वीडियो ट्विट किया है, जिसमें वे अपने दिल की बात कर रहे हैं - 


सिराज ने कहा, " मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि वह मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मेरे पिता का सपना था कि वह मुझे भारत के लिए खेलता हुआ देखे. अब मैं अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं."

सिराज ने कहा, "ऐसे हालात में टीम के सदस्यों ने मुझे एक परिवार की तरह मदद की है. विराट कोहली भाई ने मुझे काफी प्रेरित किया और साथ ही उन्होंने मुझे मजबूत बने रहने और अपने पिता के सपने को पूरा करने को कहा."

Post a Comment

Previous Post Next Post