MK Digital Line
फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने दिवाली के मौके पर अपने यूज़र्स को नए फीचर का तोहफा दिया है। त्योहारी मौसम को देखते हुए कंपनी ने AR फिल्टर Share Your Light को जोड़ा है।
● दिवाली से ठीक पहले लॉन्च यह एआर फिल्टर मंडल, दीया, लाइट्स और रंगों से प्रेरित है। जैसे ही आप इफेक्ट गैलेरी को ओपन करते हैं आपको फेस्टिवल दीया का विकल्प नजर आता है।
● यह इफेक्ट हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 7 भाषाओं में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
● इसका इस्तेमाल करके यूजर्स दीपावली के मौके पर अपने फोटोज़ को और भी सजीला और आकर्षक बना कर पेश कर सकते हैं।
● कंपनी का कहना है कि इंस्टाग्राम एक कल्चरल हब है और एक ऐसा स्थान है जहां आप वर्चुअली जश्न मना सकते हैं, इसलिए हम लगातार नए नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं।
● बता दें कि हाल में ही इंस्टाग्राम ने क्यूआर कोड का फीचर भी अपने यूज़र्स को उपलब्ध कराया है, जिसकी मदद से वे अपनी प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं।
● यह फीचर बिजनेस ओनर्स के लिए ज्यादा लाभकारी होगा। जो इस क्यूआर कोड को प्रिंट कर सकते हैं या फिर किसी को सेंड कर सकते हैं।
Post a Comment