MK Digital Line
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को पैदा हुए कोहली की गिनती आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने किंग कोहली और रन मशीन कोहली के नाम से भी जानते हैं।
विराट कोहली ने भारत को मलेशिया में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताकर सबसे पहले सुर्खियां बटौरी थी। विराट कोहली उस टीम के कप्तान थे। उसी साल कोहली का चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ और उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला।
अपनी काबिलियत साबित कर बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाई। कोहली भारत की वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस लीग 2013 टीम में शामिल थे। 2011 में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में शतक लगाकर यह बता दिया था कि वह एक नहीं बल्कि हर फॉर्मेट के किंग बनने वाले हैं।
2013 में कोहली पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे। बतौर बल्लेबाज खुद को टीम में साबित करने के बाद कोहली को भारतीय टीम का उप-कप्तान चुना गया। उसके दो साल बाद धोनी के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली कप्तान नियुक्त हुए, वहीं तीनों फॉर्मट के कप्तान वह 2017 में बने थे।
कोहली ने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 2017 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
कोहली ने भारत के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं। कोहली इस दौरान तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 21,901 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं।
कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं। कोहली आईपीएल के पहले एडिशन 2008 से ही आरसीबी के साथ बने हुए हैं और 2013 में इस टीम के कप्तान बने थे।
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल तक तो पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा सीजन में आरसीबी प्लेऑफ तक तो पहुंच गई है और उनकी नजरें पहला खिताब जीतने पर होगी।
Post a Comment