MK Digital Line
उड़ने वाली कार यानी फ्लाइंग कार बनने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं, पर इनमें से ज्‍यादातर कारें अभीतक कॉन्‍सेप्‍ट लेवल पर ही हैं। इनका अब तक परीक्षण भी नहीं हो सका है, ऐसे में उत्‍पादन तो बहुत दूर की बात है। आज हम ऐसी ही एक कार के सफल हवाई परीक्षण के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

स्लोवाकिया स्थित कंपनियां क्लेन विज़न की यह फ्लाइंग कार अपनी वास्‍तविक उड़ान के चलते अब तक की सबसे प्रॉमिसिंग फ्लाइंग कार बन चुकी है। कंपनी ने अपनी एयर कार वी 5 को टेस्ट किया है। इस कार ने पहली उड़ान के परीक्षण के दौरान दो टेक-ऑफ़ और लैंडिंग सफलता पूर्वक की पूरी है।

3 मिनट में कार बन जाती है एयर कार

इस कार में बीएमडब्ल्यू का इंजन 140 हॉर्स पावर का लगाया गया है। यह कार सिर्फ 3 मिनट में ही साधारण कार से एक फ्लाइंग कार में बदल जाती है। एयर कार वी 5 एक टू-सीटर कार है, जो एक टन पर 100 किलोग्राम का वजन उठाती है और उड़ान के दौरान 200 किलोग्राम का अतिरिक्त भार उठा सकती है।

एक उड़ान में 1,000 किलोमीटर

कंपनी का अनुमान है कि यह कार एक बार में 1,000 किलोमीटर की यात्रा तय कर सकती है और एक घंटे में 18 लीटर ईंधन की उड़ान खपत करती है। एयरकार जमीन से आसमान में 200 किमी/घंटा की रफ्तार पर उड़ान भर सकती है। कंपनी का लक्ष्य अगले महीने तक एक प्रमाणित एडीईपीटी 300 हॉर्सपॉवर इंजन के साथ एक मॉडल पेश करने का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post