MK Digital Line
अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 13 सीरीज के चार स्मार्टफोन्स में ऐपल अपना अबतक का सबसे बेहतरीन कैमरा सेटअप देने की तैयारी में है।
इसमें कैमरे आईफोन-12 से उन्नत होंगे, क्योंकि एप्पल कैमरों को अपग्रेड करने पर काम कर रहा है। प्रख्यात एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने यह दावा किया है।
टेक जगत की अंदरूनी खबरें देने वाले पोर्टलों के मुताबिक दो हाई एंड मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरों को बेहतर बनाया जाएगा। इन्हें एफ/1.8, ऑटोफोकस के साथ 6पी (सिक्स एलीमेंट लेंस) से लैस किया जाएगा।
बड़े अपरचर से कैमरों को कम रौशनी में बेहतर फोटो खींचने की ताकत मिलेगी और साथ ही साथ ये ज्यादा अल्ट्रावाइड फोटोग्राफी कर सकेंगे। बता दें कि सभी आईफोन 12 मॉडल्स एफ/2.4, 5पी अल्ट्रा वाइड कैमरे (फिक्स्ड फोकस) से लैस हैं।
Post a Comment