MK Digital Line
IPL के 36वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार दो सुपर ओवर खेलकर हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने क्विंटन डिकॉक (53) की बदौलत 176/6 का स्कोर खड़ा किया था।

स्कोर का पीछा करते हुए KXIP ने भी केएल राहुल (77) की शानदार पारी के बावजूद 176/6 रन ही बनाए। MI के लिए पहले सुपर ओवर में बुमराह ने दो विकेट लिए और केवल पांच रन ही खर्च किए।

KXIP के लिए मोहम्मद शमी ने कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन पांच ही रन खर्च करके सुपर ओवर टाई करा दिया।

दूसरे सुपर ओवर में MI ने 11/1 का स्कोर बनाया था। KXIP के लिए क्रिस गेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और मयंक अग्रवाल ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

पहली बार एक दिन में खेले गए दो सुपर ओवर
IPL इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही दिन में तीन सुपर ओवर खेले गए। इससे पहले दिन में भी KKR ने सुपर ओवर में मैच जीता था। इस सीजन के पांच सुपर ओवर किसी IPL सीजन के सबसे अधिक सुपर ओवर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post