MK Digital Line
वाट्सऐप ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें अनचाही चैट को हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकेगा। यानी अगर आपको किसी व्यक्ति या ग्रुप की चैट से परेशानी हो रही है, तो आपको उसे ब्लॉक किए बिना हमेशा के लिए म्यूट भी कर सकते हैं।
यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के साथ ही वेब वर्जन में भी ऐड किया गया है। कई महीनों की टेस्टिंग के बाद कंपनी ने अब इस फीचर को लॉन्च कर दिया है।
हालांकि चैट को म्यूट करने का फीचर पूरी तरह नया नहीं है। इससे पहले यूजर्स चैट को आठ घंटे, एक हफ्ते या एक साल की अवधि के लिए चैट म्यूट कर सकते थे।
अब एस साल के लिए म्यूट करने के ऑप्शन की जगह ‘Always’ यानी हमेशा के लिए ने ले ली है। इसका इस्तेमाल करके चैट को जबतक म्यूट करेंगे, वह कभी अनम्यूट नहीं होगी।
कैसे करें चैट को हमेशा के लिए म्यूट
व्हाट्सऐप पर चैट को म्यूट करना काफी आसान है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बार चैट को सिलेक्ट करने पर उन्हें स्क्रीन के टॉप पर म्यूट करना का आइकन दिखेगा. iOS यूजर्स को एक बार लंबा प्रेस करने पर यह ऑप्शन आएगा। इसके बाद लिस्ट मेन्यू मिलेगा जिसमें म्यूट ऑप्शन दिखेगा। इसमें जाकर म्यूट की अवधि Always चुनने से चैट हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगी।
Post a Comment