MK Digital Line
IPL के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
सात में से पांच मैच गंवा चुकी CSK के लिए खुद को सीजन में बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा। SRH ने भी सात में से चार मैच गंवाए हैं और वे भी दो अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे।
● हेड टू हेड आंकड़े
CSK और SRH के बीच 13 मैच खेले गए हैं जिसमें से नौ में CSK और चार में SRH को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में CSK ने SRH को हराया है।
● बल्लेबाजी है CSK की चिंता
CSK के गेंदबाजों ने इस सीजन विपक्षी टीमों को चार मैचों में 170 से कम के स्कोर पर रोका है, लेकिन टीम केवल एक ही बार स्कोर का पीछा कर सकी है।
● जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी SRH
पिछले तीन में से दो मैचों में हार झेल चुकी SRH जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी। कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो फॉर्म में दिख रही है। मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पाण्डेय ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। फिलहाल प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
● संभावित एकादश -
CSK - वाटसन, डू प्लेसी, रायडू, जगदीशन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कर्रन, जडेजा, ब्रावो, चाहर, ठाकुर और कर्ण।
SRH - वार्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, शंकर, अभिषेक, राशिद, नटराजन, खलील और संदीप।
Post a Comment