MK Digital Line
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि देश ने दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन ‘EpiVacCorona’ को शुरुआती ट्रायल के बाद मंजूरी दे दी है।
इस वैक्सीन को साइबेरियन बॉयोटेक कंपनी ने विकसित किया है। पेप्टाइड आधारित यह वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए दो बार देनी होगी। इसे साइबेरिया में स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट ने बनाया है।
दो सप्ताह पहले इसके शुरुआती अध्ययन के पूरा होने के बाद अब मंजूरी दी गई है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस वैक्सीन के 100 लोगों पर किए गए शुरुआती ट्रायल सफल रहे हैं।
पुतिन ने बताया कि रूस की डेप्युटी पीएम ततयाना गोलिकोवा और उपभोक्ता सुरक्षा निगरानी संस्था की चीफ अन्ना पोपोवा को भी यह वैक्सीन लगाई गई है इस वैक्सीन का दो महीने ट्रायल चला है और वैज्ञानिकों ने अभी तक इसके परिणामों को प्रकाशित नहीं किया है।
रूस में 40 हजार वालंटियर्स को EpiVacCorona वैक्सीन के अगले चरण के ट्रायल के लिए चुना जाएगा। इससे पहले रूस ने 11 अगस्त को ऐलान किया था कि उसने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V को मंजूरी दी है।
Post a Comment