MK Digital Line

करीब सालभर लंबे इंतजार के बाद ऐपल ने आखिरकार आईफोन-12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक इसके तहत iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini वेरिएंट लॉन्‍च किए हैं। अ‍मेरिका में इन्‍हें 30 अक्टूबर से बेचा जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि यह इस साल के अंत तक भारत में मिलेंगे।

दाम 69,900 से 1,59,900 रुपये
iPhone 12 मिनी 64GB की कीमत mini 69,900 रुपये, 128GB mini 74,990 और 256GB mini 84,990 रुपये रखी गई है। इसी तरह IPhone 12 के 64GB वर्जन की कीमत 79,900 रुपये, 128GB की 84,990 और 256GB की कीमत 94,990 रुपये है। IPhone 12 Pro की कीमत 128GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये, 256GB की 1,29,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,49,900 रुपये है। सबसे महंगे iPhone 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 1,29,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 1,39,900 रुपयेऔर 512GB वेरिएंट के लिए, 1,59,900 रुपये की कीमत रखी गई है.

कैमरा

आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को एक डुअल लेंस सेटअप के साथ पेश किया गया है। नॉन-प्रो डिवाइस पर कैमरा A14 बायोनिक से सक्षम कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी पर काम करता है। सेटअप में अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/ 1.6 एपर्चर के साथ एक नया वाइड कैमरा है। यह लो लाइट वाली तस्वीरों और वीडियो के लिए 27% ज्यादा रोशनी प्रदान करता है।

स्पेसिफिकेशन

पहले जेनेरेशन की तुलना में नए प्रो डिवाइस में कई नए अपडेट्स दिए गए है। इनमें एक LiDAR स्कैनर शामिल है। इसके साथ ही iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max बायोनिक की मदद से, फोन प्रोफेशनल्स को RAW मोड में पिक्चर्स को कैप्चर करने की सुविधा देंगे। वीडियो कैप्चरिंग के लिए डिवाइस में Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। यह किसी भी स्मार्टफोन के लिए पहली बार दिया गया है। सभी चार वेरीएंट्स में 5 जी कनेक्टिविटी दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post