आज CSK से होगा सनराइजर्स का मुकाबला
MK Digital Line
IPL के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं और दोनों को ही केवल 1-1 जीत मिली है। SRH ने अपना पिछला मुकाबला जीता था तो वहीं CSK लगातार पिछले दो मुकाबले गंवा चुकी है। दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होगी।
● हेड टू हेड आंकड़े
CSK और SRH के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिसमें से CSK ने नौ मैचों में बाजी मारी है और SRH को केवल तीन मैचों में ही जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में CSK ने SRH को हराया है.
● पिच रिपोर्ट -
दुबई के मैदान पर खेले गए इस सीजन के सभी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। तीन टीमें अब तक 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं। पिच पर सपाट और धीमी होने के कारण स्पिनर्स को मदद मिलती है।
● CSK में हो सकती है ब्रावो और रायडू की वापसी
चोट के कारण पहले तीन मैच मिस करने वाले ड्वेन ब्रावो और अंतिम दो मैच मिस करने वाले अंबाती रायडू फिट हो गए हैं। इन दोनो के टीम में आने की पूरी संभावना है और ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ और जोश हेडलवुड को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
● बिना बदलाव के उतर सकती है SRH
सीजन की पहली जीत हासिल कर चुकी SRH इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण किया गया है।
● संभावित एकादश:
CSK - विजय, वाटसन, रायडू, डू प्लेसी, जाधव, कर्रन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, चावला, चाहर और ब्रावो।
SRH - बेयरेस्टो (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, समद, अभिषेक, गर्ग, राशिद, भुवनेश्वर, खलील और नटराजन।
Post a Comment