MK Digital Line
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई न्यूज़ चैनलों ने बॉलीवुड के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था। अब इसको लेकर कई फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
चार बॉलीवुड एसोसिएशन और 34 बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की ओर से दायर की गई इस याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की गई है।
● दो न्यूज चैनलों के खिलाफ दायर मुकदमा
यह मुकदमा रिपब्लिक टीवी और चैनल के अर्नब गोस्वामी और प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ और इसके शीर्ष चेहरे राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ दायर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, करण जौहर, यशराज, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनियां, चार बॉलीवुड एसोसिएशनों और 34 निर्माताओं (अजय देवगन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, एक्सेल एंटरटेनमेंट, कबीर खान फिल्म्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स आदि) ने दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ मीडिया हाउसों द्वारा गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग का मुकदमा दायर किया है।
याचिका में कहा गया कि चैनलों को बॉलीवुड और इसके सदस्यों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। चैनलों को फिल्म हस्तियों का मीडिया ट्रायल चलाने और इंडस्ट्री के लोगों की गोपनीयता के अधिकार में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए। उन्होंने याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की।
याचिका के अनुसार चैनलों ने अपने कवरेज में बॉलीवुड के लिए 'ड्रगिज', 'गंदगी' और 'scum (मैला)' जैसे अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था।
Post a Comment