MK Digital Line
• बॉलिवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपनी हाजिरजवाबी के मशहूर हैं।
• शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने अपने पसंदीदा ऐक्टर से खूब सवाल पूछे और उन्होंने सभी का जवाब दिया।
• इसी में एक फैन के सवाल पर शाहरुख खान के जवाब ने सबका ध्यान खींचा।
• दरअसल, शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा।
• सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?' इस पर ऐक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई मन्नत बिकती नहीं सर झुकाकर मांगी जाती है...याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।'
• शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा, 'आर्यन सुहाना और अबराम को डैड या डैडी बुलाते है?' इस पर उन्होंने कहा, 'पापा'। एक अन्य फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'क्या लगता है कि कोलकाता जीतेगी सर... इस बार?
Post a Comment