MK Digital Line
देश के राजधानी दिल्‍ली में बिजली से चलने वाले वाहन यानी ई-व्हीकल खरीदना आज से सस्‍ता हो गया है। बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है। 

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने यह जानकारी दी है। दिल्ली के परिवहन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि एनसीटी-दिल्ली के उपराज्यपाल ने तुरंत प्रभाव से बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाला रोड टैक्स हटा दिया है।

रोड टैक्‍स हटने से घटेंगे दाम

अगस्त में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी’ लॉन्च करते हुए इंसेंटिव्स की घोषणा की थी। दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत राज्य सरकार टूव्हीलर्स, ऑटो व ई-रिक्शा, मालवाहक वाहनों के लिए 30000 रुपये तक और कारों के लिए 1.5 लाख रुपये तक का इंसेंटिव उपलब्ध कराएगी। यह छूट केंद्र से मिलने वाली छूट के अलावा होगी।

सस्‍ता लोन देने की भी बात

दिल्‍ली सरकार के इस कदम से दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी में इलेक्ट्रिक कार, टूव्हीलर, थ्री व्हीलर चलाना सस्ता हो जाएगा। ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी’ में कहा गया था कि इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस व रोड टैक्स से छूट और 1.5 लाख रुपये तक के इसेंटिव के अलावा सस्‍ती दरों पर लोन देने की बात भी इसमें शामिल थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post