ऐपल 13 को लॉन्च कर सकती है आईफोन 12
MK Digital Line
अपने पिछले लॉन्चिंग इवेंट में महज़ नए आईओएस और स्मार्ट वॉच की लांचिंग के बाद अब ऐपल 13 अक्टूबर को अपने बहुप्रतीक्षित आईफोन 12 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस इवेंट के लिए आमंत्रण भेजे हैं जिसमें iPhone 12 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ● वर्चुअल इवेंट का आमंत्रण जारी
ऐपल का यह वर्चुअल इवेंट कंपनी के स्टीव जॉब्स थियेटर से स्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा। कंपनी ने मंगलवार को आमंत्रण भेजे हैं, जिसमें “Hi, Speed” की टैगलाइन दी गई है। लॉन्च इवेंट के इनवाइट में कई गोल्डन रिंग दिए गए हैं, जिससे फोन में मल्टी कैमरा सेटअप होने का संकेत मिल रहा है।
● ये प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च
एप्पल के इस इवेंट के दौरान आईफोन 12 के साथ ही छोटा होम पॉड स्मार्ट स्पीकर, ओवर ईयर हेडफोन, नया एप्पल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स और लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस को भी लॉन्च किया जा सकता है।
● पिछले इवेंट में मिली थी मायूसी
13 अक्टूबर को आयोजित होने वाला यह इवेंट ऐपल का इस साल दूसरा बड़ा इवेंट होगा। सितंबर में ऐपल ने एक घंटे का इवेंट आयोजित किया था जिसमें ऐपल वॉच सीरीज़ 6 और नया आईपैड एयर लॉन्च किया था। ऐपल ने इसमें आईफोन-12 का एलान नहीं किया था। इससे नए फोन का इंतज़ार करने वाले आईफोन प्रेमियों को निराशा हुई थी।
Post a Comment