KBC-12 का इंतजार खत्म, आ गई प्रीमियर की तारीख
MK Digital Line
एक दशक से भी ज्यादा समय से टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन लॉन्च के लिए तैयार है.
शो के प्रीमियर की तारीख सामने आई है. इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि इस शो पर क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे.
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का प्रीमियर 28 सितंबर को किया जाएगा. ये शो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.
मौजूदा हालातों के कारण शो में काफी बड़े बदलाव भी किए गए हैं. इस शो पर अब लाइव ऑडिएंस नहीं बैठाई जाएगी.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए फाइनल हुए कंटेस्टेंट को होटलों में पहले सेल्फ क्वारंटाइन कराया जाएगा, इसके बाद ही वो सेट पर एंट्री ले सकेंगे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात देकर इस शो की शूटिंग फिर से शुरू की थी. उन्होंने बताया था कि इसके लिए वो दिन में 12-14 घंटे लगातार शूट कर रहे हैं.
Post a Comment