आज होगी KKR और SRH की जंग
MK Digital Line
IPL के इस सीजन की आठवीं जंग आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी।
KKR को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं SRH को भी अपने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
KKR की टीम निखिल नाइक और संदीप वॉरियर को अंतिम एकादश से बाहर कर सकती है। उनकी जगह सिद्धेश लाड और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इसी तरह SRH की टीम टखने की चोट के कारण पूरे IPL सीजन से बाहर होने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम में शामिल कर सकती हैं।
● संभावित एकदाश
कोलकाता नाइटराइडर्स - शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, सिद्धेश लाड, शिवम मावी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
Post a Comment