कंगना की चुनौती : मुंबई आ रही हूं, जिसमें दम हो, रोक ले


MK Digital Line
अपने बयानों के लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई वापस न आने की धमकियों के बीच एक ट्वीट कर धमकी देने वालों को खुली चुनौती दी है।

कंगना ने अपने ट्वीट में बताया है कि वह धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने मुंबई वापस आ रही हैं। उन्‍होंने लिखा है कि 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे मुंबई वापस नहीं आना चाहिए, इसलिए मैंने ये फैसला किया है मैं अब 9 सितंबर को मुंबई वापस जाउंगी। मैं वो समय भी शेयर करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले'। इसके साथ उन्होंने एक स्माइली भी शेयर की है।

बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के मामले कंगना ने काफी मुखर होकर सोशल मीडिया पर कई बातें कही हैं। इस केस के बाद निर्माता-निर्देशक करण जौहर पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने के बाद हाल ही में उन्होंने बताया कि शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं।

अपने एक ट्वीट में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से कर डाली, जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स सहित कई सियासी हस्तियों की नाराजगी भी सामने आई। कंगना के ताजा चुनौती भरे ट्वीट पर शिवसेना सांसद ने कमेंट करते हुए उन्‍हें ‘मेंटल केस’ कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post