कृषि कानूनों पर उबाल, दिल्‍ली में राजपथ पर ट्रैक्‍टर को लगाई आग


MK Digital Line
कृषि क्षेत्र से जुड़े कानूनों में बदलाव पर दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्‍ली में सोमवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने राजपथ पर एक ट्रैक्‍टर को आगे लगा दी। 

इंडिया गेट के पास ट्रैक्‍टर लाकर विरोध किया जा रहा था। जब उसमें आग लगा दी गई तो फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। दूससरी तरफ, कर्नाटक में किसान संगठनों ने आज बंद बुलाया है। 

वहीं पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह आज शहीद भगत सिंह नगर में कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।

नए कानूनों के विरोध में कर्नाटक के किसान संगठनों ने आज राज्‍यव्‍यापी बंद बुलाया है। बवाल की आशंका को देखते हुए कई जिलों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी धरने पर बैठेंगे। वह तीनों कानूनों के खिलाफ शहीद भगत सिंह नगर में धरना देंगे। शुक्रवार को किसानों ने इन कानूनों के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया था। तब पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में चक्का जाम किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post